सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर इलाके में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है। जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के परिवार के तीन सदस्य, जिनमें उसकी मां, पिता और भाई शामिल थे, को कुल्हाड़ी से हत्या कर दिया गया। यह दिल दहला देने वाला हमला थाना प्रतापपुर के खड़गवा चौकी क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार के परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आज सुबह विवाद इतना बढ़ा कि हमलावरों ने कुल्हाड़ी से तीनों को निर्ममता से मारा। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।