० उदय, कटकम सुदर्शन के गनमैन और एमपी गोंदिया डिवीजन के नक्सली दंपत्ति ने भी किया समर्पण
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एकसाथ 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 13 लाख का एक ईनामी नक्सली और महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में सक्रिय रहे नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं। बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से तथा छग शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर पश्चिम बस्तर डिवीजन अंतर्गत एसीएम, एओबी के कटाम एरिया कमेटी सदस्य, पीपीसीएम, गोंदिया डिवीजन के सदस्य एवं पामेड़ एरिया कमेटी सदस्यों सहित 13 नक्सलियों ने 9 जनवरी को पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ बीजापुर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विजय कुमार पाण्डे, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, कमांडेंट 204 कोबरा संतोष कुमार मल्ल, कमाडेंट 205 कोबरा नरेश पवार, कमांडेंट 208 कोबरा शशिभूषण, कमांडेंट 210 कोबरा अशोक कुमार, कमांडेंट 85वीं बटालियन सीआरपीएफ सुनील कुमार राही, कमांडेंट 222 बटालियन सीआरपीएफ विजेंद्र सिंह, कमांडेंट 199 बटालियन सीआरपीएफ आनंद कुमार, कमांडेंट 151 बटालियन सीआरपीएफ राजीव कुमार, कमांडेंट 228 बटालियन सीआरपीएफ लतीफ कुमार साहू, कमांडेंट 196 बटालियन सीआरपीएफ कुमार मनीष, कमांडेंट 170 बटालियन सीआरपीएफ सरकार राजा रमन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स यूलैंडन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार एवं उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में मुन्ना ककेम एसीएम एरिया कमेटी सदस्य, ईनाम 5 लाख रूपए, सुखराम हेमला पीपीसीएम प्लाटून नंबर 10 सेक्शन ए कमांडर ईनाम 5 लाख रूपए, देवे मड़कम ऊर्फ चांदनी मलाजखंड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनाम 1 लाख रूपए, नंदू अवलम ऊर्फ दुर्गेश गोंदिया डिवीजन सदस्य ईनाम 1 लाख रूपए, भीमा वेको पार्टी सदस्य ईनाम 1 लाख रूपए, बिच्चेम मुड़मा सीएनएम सदस्य, लालू माड़वी ऊर्फ गोटा आरपीसी मिलिशिया सदस्य, देवे मड़कम ऊर्फ जानकी, समैया सुन्नम आरपीसी, भीमा नुपो काउरगुट्टा आरपीसी सदस्य, कोसा मड़कम पिता हिड़मा मड़कम मिलिशिया कमांडर, बुधू मड़कम पिता हड़मा मड़कम काउरगुट्टा, काउरगुटटा संघम सदस्य, पोज्जे नुपो पति जोगा नुपो काउरगुट्टा जीरापारा कोमटपल्ली आरपीसी सदस्य शामिल हैं। सरेंडर करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।