कुसुम लोहा फैक्ट्री हादसा : बंकर गिरने से बड़ी त्रासदी, दबे मजदूरों की संख्या को लेकर संशय

मुंगेली। जिले के सरगांव रामबोड स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। फैक्ट्री में एक बंकर के गिरने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। घटना स्थल पर मलबा करीब 10 कंटेनर के बराबर बताया जा रहा है, जिसमें एक ट्रेलर भी दब गया है। हादसे में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि पुलिस प्रशासन ने दो लोगों को बाहर निकालने का दावा किया है।

बचाव कार्य जारी, स्थिति अस्पष्ट

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन मलबे में दबे लोगों की सही संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फैक्ट्री मालिक आदित्य अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्लांट में प्रतिदिन करीब 400 मजदूर काम करते हैं। इस हिसाब से बंकर के नीचे दबे लोगों की संख्या आधा दर्जन से अधिक हो सकती है।

घायलों का इलाज सिम्स में

हादसे में घायल हुए मजदूरों को बिलासपुर स्थित सिम्स (सिम्स अस्पताल) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने घायलों की हालत पर नजर बनाए रखी है और राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन हादसे की सही स्थिति और जिम्मेदारी को लेकर सवालों के घेरे में है। प्रशासन और पुलिस द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, और इस बात की कोशिश की जा रही है कि घटना के असल कारणों का पता लगाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *