रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार, 7 जनवरी 2025 को कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
अमर पारवानी ने कांकेर चेंबर के नवनिर्वाचित युवा पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत युवाशक्ति टीम की मेहनत और विश्वास का परिणाम है। उन्होंने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों से व्यापारी हित के लिए अधिक से अधिक काम करने का आह्वान किया। पारवानी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर हमेशा कांकेर चेंबर के साथ खड़ा है और हरसंभव सहयोग करेगा।
इस समारोह में कांकेर चेंबर के अध्यक्ष अनूप शर्मा, महामंत्री दिनेश रजक, उपाध्यक्ष राकेश आहूजा, रवि लालवानी, उदय प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन गिडलानी, मंत्री मनीष देवनानी, सन्नी खटवानी, मोहम्मद शकील मेमन और पूर्व अध्यक्ष राजा देवनानी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावा, कैट (CAIT) के अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष वासु माखीजा, और कांकेर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष जयंत अटभैया भी कार्यक्रम में शामिल हुए।