अभाविप 57वें प्रादेशिक अधिवेशन राजनांदगांव में बस्तर विभाग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं

0  शैलेष ध्रुव बनाए गए बस्तर विभाग संयोजक 
0  गौरव भवानी बस्तर जिला संयोजक नियुक्त 
0 प्रांत जनजातीय कार्य सह प्रमुख बने विकास कोड़े 
जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां प्रादेशिक अधिवेशन राजनांदगांव में हुआ। इसमें बस्तर के लिए कई घोषणाएं की गईं।
उद्घाटन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि अनेक मुख्यमंत्री विधायक, सांसद यहां तक कि देश के राष्ट्रपति वैंकया नायडू जैसे व्यक्तित्व के धनी राजनेताओं को विद्यार्थी परिषद ने अपने मेहनत से सींचा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज देशभर में अनेक क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं। बस्तर विभाग से लगभग 80 प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में भाग लिया।छत्तीसगढ़ का लघु दर्शन शोभायात्रा के माध्यम से पूरे राजनांदगांव शहर में कराया गया। प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा ने सालभर के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शैलेष ध्रुव ने बताया कि
अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास, सैद्धांतिक, कार्यपद्धति व सक्षम इकाई जैसे विषयों पर चर्चा की गई। परिषद के आयाम, गतिविधियों, कार्यों, जनजातीय कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र का अधिकार है कि वह अपने व्यक्तित्व का विकास कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकार के सभी शैक्षणिक संसाधनों का उपभोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद में नेताओं को नहीं महापुरुषों को आदर्श माना जाता है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता परिसरों में विभिन्न मुद्दों पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर अपनी समस्याओं को उचित मंच अथवा स्थान तक पहुंचाते हैं। अधिवेशन में इसके अतिरिक्त विकास कोड़े को प्रांत जनजातीय कार्य सह प्रमुख, कमला मौर्य को बस्तर विभाग छात्रा प्रमुख, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अश्विन पिल्ले, गजेंद्र बिसाई, करण बघेल,भूमिका मौर्य, प्रशांत लाठिया, विराज नक्का, निशा बघेल, प्रशांत गुरला, ललिता यादव, देवेंद्र पोडियम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *