सुकमा। जिले के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआरजी और कोबरा के जवानों ने नक्सलियों से भिड़ते हुए कई नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। मुठभेड़ के समाप्त होने के बाद पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसके दौरान मारे गए नक्सलियों की सही संख्या का पता चलेगा। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की मौजूदगी के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस के जवानों द्वारा कड़ा प्रतिरोध जारी है।