खैरागढ़। जिले के बरेठ पारा स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, समय रहते स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के मुताबिक, बरेठ पारा के निवासी राजेश रजक का गोदाम था, जिसमें टेंट हाउस का भारी माल रखा गया था। जैसे ही गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं, पास-पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कठिनाईयों के बावजूद आग पर काबू पाया।
गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों की वजह से आग के और फैलने का खतरा था, लेकिन फायर ब्रिगेड ने तत्परता से समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और फायर विभाग द्वारा जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों का कहना है कि यदि आग पर जल्दी काबू न पाया जाता, तो यह घटना एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। राहत की बात यह रही कि किसी तरह का जनहानि नहीं हुई। आगे की जांच से ही इस घटना की सही वजह सामने आएगी।