0 नक्सलियों की बड़ी साजिश हो गई नाकाम, दो नक्सली गिरफ्तार
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। जवान चौकन्ने नहीं रहते तो सप्ताह भर पहले ही बीजापुर जैसी बड़ी वारदात हो गई होती। सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते बड़ी गंभीर घटना टल गई। इस मामले में दो नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। उनसे विस्फोटक पदार्थों की बरामदगी हुई है।
सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आईईडी प्लांट करने वाले 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते दिवस दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर गोरगुंडा -पोलमपल्ली के बीच 15-15 किलोग्राम वजनी 2 नग आईईडी प्लांट किया गया था। इन्हे समय रहते सुरक्षा बलों ने खोज निकला और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय कर दिया।गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया है। इन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में साइबर सेल, नक्सल सेल की टीम, थाना पोलमपल्ली के बल एवं सी 159, एफ 226 वाहिनी सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर दोरनापाल- जगरगुंडा मार्ग पर सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की नीयत से गोरगुंडा-पोलमपल्ली के मध्य नक्सलियों द्वारा दो जगहों पर 15-15 किलोग्राम के आईईडी प्लांट किए गए थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दोनों आईईडी को बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया था। जिससे नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया एवं अप्रिय बड़ी घटना टल गई। आईईडी प्लांट करने के मामले में थाना पोलमपल्ली में धारा 61 भारतीय न्याय संहिता, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते घटना के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 6 जनवरी को थाना पोलमपल्ली से 159 वाहिनी सीआरपीएफ, जिलाबल एवं कैम्प गोरगुंडा से 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन व नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुई थी। इसी दौरान दौरान दो
नक्सलियों माड़वी लक्का पिता माड़वी मुड़ा उपमपल्ली पंयायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य उम्र 20 वर्ष निवासी उपमपल्ली, डोडापारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा एवं माड़वी हांदा पिता माड़वी कोसा दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य उम्र 24 वर्ष निवासी ताड़मेटला गोंडेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों ने उपरोक्त आईईडी को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्लांट करने की बात स्वीकार की है तथा आईईडी में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामाग्रियों को छुपाकर रखने की जानकारी दी। उनकी निशानदेही पर 4 नग इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, 6 नग जिलेटिन राड, 1 गुच्छा कोर्डेक्स वायर बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।