रायपुर। छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है, जहां गौ रक्षकों ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता पाई।
जानकारी के अनुसार, गौ रक्षकों को बलौदाबाजार से सिमगा की ओर जा रहे ट्रक की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए करीब ढाई किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और उसे रोक लिया। तस्करों ने ट्रक को तिरपाल और बोरियों से ढंक रखा था ताकि किसी को शक न हो। साथ ही, मुख्य सड़कों की बजाय गांवों को जोड़ने वाले रास्तों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
ट्रक में भरे गए थे 32 गौवंश
ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 32 गौवंश अमानवीय तरीके से ठूस-ठूस कर भरे हुए पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक सोनू पाल और दो हेल्परों इरशाद अंसारी और अनिल रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक और उसमें भरे गौवंश को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
गौ रक्षकों और पुलिस की सतर्कता से गौ तस्करी का यह मामला उजागर हुआ। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर कड़ा रोष जताते हुए प्रशासन से गौ तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक के मालिक सहित अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में गौ तस्करी पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।