रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने चेम्बर के मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली से मुलाकात कर चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने रजिस्ट्रार ऑफ फर्म्स द्वारा पारित आदेश की प्रति प्रस्तुत कर चेम्बर संविधान संशोधन को लागू करते हुए जल्द चुनाव कराने की अपील की।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में चेम्बर के मुख्य चुनाव अधिकारी और चुनाव अधिकारी प्रकाशचंद गोलछा को रजिस्ट्रार ऑफ फर्म्स द्वारा जारी आदेश के बारे में अवगत कराया गया। अमर पारवानी ने कहा कि रजिस्ट्रार ऑफ फर्म्स ने चेम्बर के पक्ष में फैसला सुनाया है और संशोधित संविधान को मंजूरी दी है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चुनाव प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
बैठक में चेम्बर के कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, मंत्री शंकर बजाज और कैट के कार्यकारी अध्यक्ष वासु माखीजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मंडल ने चेम्बर के संविधान के तहत पारदर्शिता और नियमों के पालन पर जोर देते हुए चुनाव प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराने की आवश्यकता पर बल दिया।