0 सांसद महेश कश्यप ने दी जवानों को श्रद्धांजलि
जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, नमन किया।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि अंतिम सांसें गिन रहे नक्सली बौखलाहट में निरीह और निर्दोष लोगों की हत्याएं कर रहे हैं, मगर यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। उनका अंत जल्द होने वाला है। बूझते दीपक की यह फड़फड़ाहट है। दीया, बाती और पूरा तेल भी बुझ जाएगा, जल जाएगा। श्री कश्यप ने कहा कि कुटरू की यह घटना दुखद और निंदनीय है। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उन्हें उनकी करनी की सजा मिलकर रहेगी। सांसद श्री कश्यप ने कहा कि जिस तरह हमारे सुरक्षा बल तेजी से नक्सलियों का खात्मा करते जा रहे हैं, उससे नक्सली बौखला उठे हैं। बीजापुर में निरीह ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं की हत्या उनकी कायराना करतूत और बौखलाहट का प्रतीक है। श्री कश्यप ने कहा कि नक्सली विस्फोट में शहीद हुए वाहन चालक को भी सरकार पर्याप्त आर्थिक मदद देगी और उनके आश्रित को नौकरी दी जाएगी। इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से चर्चा हो चुकी है।