0 बीजापुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज
जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार को अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर शहीद जवानों को नमन करने बीजापुर पहुंचे। उनके साथ बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी भी थे। श्री बैज और श्री मंडावी ने जवानों की अर्थी को कंधा भी दिया।
दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं आदिवासी नेता के रूप में लगभग सभी दलों के नेताओं से सामंजस्य बनाकर चलते हैं। किसी भी दल पर बेतुकी टिप्पणी करने से बचते हैं।कई बार इनके अति शिष्टाचार निभाने से उन्हें कइयों के आलोचना का पात्र भी बनना पड़ता है, किंतु उसकी परवाह किए बिना वे सामाजिक, राजनीतिक शिष्टाचार निभाने पर विश्वास रखते हैं। आज उन्होंने बीजापुर में भी शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री बैज ने शहीद जवानों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया और कहा कि इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। दीपक बैज ने कहा कि देश और बस्तर की सुरक्षा के लिए हमारे इन भाइयों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं, हमें इनके बलिदान पर गर्व है।