जगदलपुर। ग्राम पंचायत बड़े बोदल के सरपंच व अन्य ग्रामीणों पर धर्म विशेष के समूह द्वारा आदिवासी समाज के ग्राम प्रमुखों के साथ सुनियोजित तरीके से कातिलाना हमला मारपीट की घटना और बीजापुर जिले के कुटरू के ग्राम अंबोली गांव के पास नक्सलियों द्वारा आई ई डी ब्लास्ट कर दंतेवाड़ा जिले के 9 जवानों की निर्मम हत्या के विरोध में आज सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों द्वारा बुलाया गया बंद व्यापारिक संगठन के पूर्व सहयोग सेपूर्णतः सफल रहा।
ज्ञात हो कि 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत बड़े बोदल के सरपंच गंगाराम कश्यप व अन्य आदिवासी ग्राम प्रमुखों पर विशेष समुदाय के समूह द्वारा धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर साजिश के तहत कातिलाना हमला किया गया था। जिसमें सरपंच सहित अन्य ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट होने के बाद कुछ समय बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जिससे ग्राम बड़े बोदल में रोष व्याप्त है, इसके परिणाम स्वरूप आज जगदलपुर में नगर बंद का आयोजन किया गया। बंद को सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों का पूर्ण समर्थन रहा। चूंकि विषय व मुद्दा अवैध धर्मांतरण का होना बताया जा रहा है अतः विश्व हिंदू परिषद ने इसका पूर्ण समर्थन के साथ नगर बंद करवाने में प्रशासन को अपनी मंशा स्पष्ट रूप से बता दिया था। विश्व हिंदू परिषद का मुख्य मुद्दा अवैध धर्मांतरण को रोकना रहा है। आज सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बंद का जायजा लेने नगर भ्रमण करते रहे। बंद को बस्तर चेंबर का समर्थन था, व्यापारी स्वतः ही बंद का पूरा समर्थन करते दिखे। बस्तर चेंबर ने बीजापुर में नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नक्सलियों की कायराना हमले की घोर निंदा की है। वहीं पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी के साथ बड़े बोदल में ग्रामीणों के साथ हुई हिंसक घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद व सर्व आदिवासी समाज से प्राप्त पत्र व चर्चा के उपरांत सर्व सम्मति से बंद का निर्णय लिया गया था। इस तरह आज के बंद को सफल बनाने में सभी ने पूर्ण समर्थन दिया। सभी ने नक्सलियों की हिंसक घटना पर दुख जताते हुए उन्हें यहां से बाहर निकलने के लिए शासन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद ने बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी व सदस्यो का धन्यवाद किया। वहीं पुलिस प्रशासन कोभी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने इस मामले में कहा कि विशेष धर्म समुदाय द्वारा धर्मांतरण की आड़ में भाई को भाई से लड़ाना बंद होना चाहिए। इस अवसर पर राजाराम तोड़ेम, नीलकुमार बघेल, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, अमन शर्मा, सिकंदर कश्यप , प्रेम चालकी योगेंद्र कौशिक नवीन देवांगन, पवन राजपूत, जागेश्वर साहू, मुन्ना कोरी, विष्णु ठाकुर, अनिल अग्रवाल, सिकंदर कश्यप विवेक शुक्ला, नीलांबर सेठिया, अजय बिदाई अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर शक्ति सिंह चौहान, एल ईश्वर राव भी शामिल रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थि रही।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मंडावी भी सभा में उपस्थित रही। सभी ने पूर्ण बंद को समर्थन देने वालों को धन्यवाद दिया और बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों को नमन करते हुए शोक संवेदना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।नक्सली संगठनों द्वारा निर्देश जवानों की निर्मम हत्या को कायराना करतूत बताया।