महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक की प्रेरक पहल

0 सफाई दीदियों को कंबल भेंटकर किया सम्मानित 

दल्ली राजहरा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक ने नगर के भाजपाइयों के साथ मिलकर नगर की सफाई दीदियों को कंबल भेंटकर उनका सम्मान किया। शीतल नायक ने कहा कि नगर की सफाई दीदियां पूरे शहर की उचित साफ सफाई के साथ घर-घर जाकर गीला व सूखा कचरा को एकत्र कर उसे एमएलआरएस सेंटर ले जाती हैं। उनके इस कार्य से आज हम गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से अपने परिवार को बचा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले सफाई कर्मचारियों को लोग कचरा वाला आ गया कहते थे लेकिन अब लोग कहते हैं की सफाई वाले आ गए हैं। आज उनके प्रति लोगों में सम्मान आया है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें समुचित सम्मान देने की परंपरा शुरू की है। कचरा तो हम लोग फैलाते हैं, ये बहनें तो सफाई रखती हैं, पूरे शहर की गंदगी और कचरा को साफ करती हैं। सबने सफाई दीदियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार जताया और उनका सम्मान किया इस दौरान राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री रमेश गुर्जर, जयदीप गुप्ता, रमेश जैन, किरण सिंह, लीलावती साहू, कासिम कुरैशी, सुरेंद्र बेहरा, भूपेंद्र श्रीवास, शंकर लाल, साहू मोनू जायसवाल, उषा साहू, गीता मरकाम, इमरान, तोरण साहू, राकेश द्विवेदी, शंकर साहू, जीतू ठाकुर, हरि गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *