० कुटरू में विस्फोट स्थल पर पहुंचे डीजीपी जुनेजा
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में कुटरू के पास हुई नक्सली घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल अब और भी आक्रामक मुद्रा में आ गए हैं। जवान इस हौसले के साथ जंगलों में निकल पड़े हैं कि जिन नक्सलियों ने भी आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है, उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं। इस बीच आज छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे।
छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा और सीआरपीएफ के सेक्टर आईजी समेत वरिष्ठ अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने ब्लास्ट वाली जगह और आसपास के जंगल का लिया जायजा। पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि डीजी, एडीजी और सीआरपीएफ आईजी घटना स्थल और वारदात के हालात का जायजा लेने आए थे। अफसरों ने हर पहलू को देखा समझा है और कुछ टिप्स दे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जिन्होंने भी इस दुखद घटना को अंजाम दिया है, उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि सभी शहीद जवानों और ड्राइवर की बॉडी मिल चुकी है। विस्फोट बहुत बड़ा था, लिहाजा जवानों और ड्राइवर के अंग दूर जाकर न गिरे हों, इसका भी पता लगाया जा रहा है। इस बीच जानकारी मिली है कि पुलिस, सीआरपीएफ, डीआरजी और अन्य सुरक्षा बलों की एक बड़ी टीम जंगलों में नक्सलियों की तलाश करने उतर चुकी है। इस टीम में शार्प शूटर जवान शामिल हैं और वे जंगलों की भौगोलिक स्थित से भी अच्छी तरह परिचित हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये जवान अपने नौ साथियों के बदले 29 नक्सलियों की लाशें लेकर लौटेंगे।