खेलेंगे, कुदेंगे और बनेंगे नवाब….

० अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जलवे दिखाने लगे हैं बस्तर के खिलाड़ी
(अर्जुन झा)जगदलपुर। पहले हमारे बुजुर्ग हमें नसीहत देते थे कि पढ़ोगे, लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो होओगे खराब। उनका आशय यह था कि पढ़ाई लिखाई में ही जीवन की सफलता निहित है। वहीं बस्तर ओलंपिक ने इस मिथक को तोड़ना शुरू कर दिया है। बस्तर के युवाओं और बच्चों के लिए अब यह कहावत उलट चल रही है। अब यहां के युवा और बच्चे ताल ठोंक कर कहने लगे हैं- खेलेंगे कुदेंगे बनेंगे नवाब। बस्तर की नई पीढ़ी का रुझान खेलों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बस्तरिहा यंगस्टर्स खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने लगे हैं।
बस्तर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी के साथ बस्तरिहा खिलाड़ी भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। बस्तर ओलंपिक-2024 ने खेलों के प्रति नई लहर पैदा कर दी है, जबरदस्त चेतना जगा दी है। इसके फायदे अब स्थानीय निवासियों के सामने आने शुरू हो गए हैं।अब खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब की भावना सामने आने लगी है। स्वास्थ्य ही असली धन है और खेलकूद से ही अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। वहीं अब खेलों में भी सुनहरा भविष्य गढ़ने की नई परंपरा चल पड़ी है। खेलों में शानदार परफॉरमेंस दिखाने वाले खिलाड़ियों पर होने वाली धन वर्षा और मिलने वाले नौकरियों के ऑफर्स ने बस्तर के नई पीढ़ी को खेलों से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है। बस्तर ओलंपिक ने सोने पे सुहागा का काम किया है। अब बस्तर संभाग के लोग इस रुझान को समझ कर अपने बच्चों को खेल के माध्यम से अपने रोजगार साधने की दिशा में अग्रसर करा रहे हैं। इसके कई उदाहरण यहां सामने आ चुके हैं। जैसे वर्ल्ड पवार लिप्टिंग फ़ेडरेशन द्वारा आयोजित जूनियर विमेन मास्टर नेशनल बेंचप्रेस चैंपियनशिप में वैष्णवी प्रजापति ने द्वितीय रेंक हासिल की है। साथ ही जूनियर सब विमेन डेडलिफ़्टिंग चैंपियन में भी उन्हें द्वितीय रेंक मिली।यह प्रतियोगिता 20 से 22 दिसंबर तक चली वर्ल्ड पॉवरलिपटिंग फ़ेडरेशन द्वारा तेरा पंत भवन एसएफ रोड सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में लालबाग जगदलपुर निवासी वैष्णवी प्रजापति पिता संतोष प्रजापति ने यह उपलब्धि हासिल कर बस्तर का मान बढ़ाया है।

बस्तर की बेटियों का धमाल

इसी तरह छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ एवं जिला बॉल बैडमिंटन संघ रायपुर द्वारा नयापारा राजिम में आयोजित 24वीं छत्तीसगढ़ जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 में बस्तर की बेटियों ने चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में राज्य की 17 जिलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन लीग कम नॉकआउट पद्धति से किया गया था। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छत्तीसगढ़ बालक एवं बालिका टीम का चयन 69वीं जुनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए किया गया। नेशनल का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में नारखेर, नागपुर महाराष्ट्र में 17 से 21 जनवरी तक किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग का फाइनल मैच बलौदा बाजार और भिलाई इस्पात संयंत्रके बीच हुआ। यह मैच खराब रौशनी के कारण 14-14 की बराबरी पर रहा और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मैच महासमुंद और बस्तर के मध्य खेला गया स्कोर 35-29 35-26 के साथ बस्तर टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण विजय गोयल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, इसरार अहमद खान कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ एवं श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ, नरेश चंद्राकर अध्यक्ष, टुनामेंट कमेटी, भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ, अंकित जैन, चीफ रेफरी, छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ, गोपाल साहू, उमेश नामदेव, सेवन दास, अविनाश चौहान, मोहम्मद रियाज, सूरज नायक, चिंतामणि चक्रधारी, रमेश कुमार सिंह एवं राहुल गर्ग ने किया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव वाय राजा राव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *