पूर्व सीएम भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर जैन ने की बस्तर के हालात पर चर्चा

0  कांग्रेसजनों में दिखा जबरदस्त उत्साह
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से स्थानीय सर्किट हाउस में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान कांग्रेसियों ने श्री बघेल को बुके भेंट किया। श्री जैन व अन्य कांग्रेसजनों ने बस्तर के हालात पर श्री बघेल से चर्चा की। यहां के हालातों पर विस्तार से विचार- विमर्श कर उनसे बस्तर आने का आग्रह किया गया।
श्री जैन ने नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस के तैयारी की बात कही। साथ ही श्री बघेल से कहा कि उनके कार्यकाल को जनता आज भी शिद्दत से याद करती है। भाजपा शासनकाल में समाज के सभी वर्गों के असंतुष्ट रहने की बात भी जैन ने कही जिसे श्री बघेल ने ध्यान से सुना। पूर्व शहर अध्यक्ष रामशंकर राव ने ईवीएम पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री से इसे कांग्रेस के द्वारा उठाने का आग्रह किया गया। इस दौरान मत्स्य बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एमआर निषाद, सूर्यनाथ खरे, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजेश राय, गौरनाथ नाग, सूर्या पानी, परमजीत जसवाल, निर्मल लोढ़ा, हेमू उपाध्याय, सचिन खरे, विनोद कुकड़े, ज्योति राव, अफरोज बेगम, संदीप नवले, अमरनाथ सिंह, हरीश साहू, विक्की निषाद, संतोष सोनी, साकेत दुबे आदि मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कांग्रेसजनों में भारी उत्साह नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *