फोटो को राजनीति छोड़ चौथे स्तंभ को बचाने पहल करे भाजपा सरकार : दीपक बैज

0  दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों से मिले पीसीसी चीफ दीपक बैज 
जगदलपुर। सियासत और समाज में उत्कृष्ट आचार विचार के लिए पहचाने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सोमवार को बीजापुर पहुंचे। वे दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों से मिले, उन्हें ढाढस बंधया और मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने परिजनों से मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले को लेकर चर्चा की। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को दुखद बताया और इसे लेकर चल रही राजनैतिक बयानबाजी को और भी पीड़ादायक करार दिया। उन्होंने कहा कि फोटो की राजनीति छोड़ भाजपा सरकार स्व. मुकेश चंद्राकर के परिजनों को मुआवजा दे। दीपक बैज ने कहा कि एक जुझारू और कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार की हत्या को भाजपा सरकार बड़े ही हल्के ढंग से ले रही है। ये अच्छी बात है कि चार आरोपी पकड़ लिए गए हैं, यह पुलिस की तत्परता का परिणाम है। भाजपा के लोग इस दुखद हत्याकांड में भी निकृष्ट राजनीति पर उतर आए हैं, तस्वीरों की सियासत कर रहे हैं। तस्वीरें तो राजनेताओं के साथ तरह तरह के लोगों की होती है, मगर सच्चा नेता वही होता है जिसकी तस्वीर लोगों के दिलों में बनी हो। दीपक बैज ने कहा कि लोकतंत्र विरोधी भाजपा के राज में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ढहाने की कोशिश इस राज्य में चल रही है। सरकार, ठेकेदारों और अफसरशाही के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले पत्रकारों की हत्या कराई जा रही है, थानों में बिठाकर मुंह बंद रखने के लिए धमकाया जा रहा है, उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है। बस्तर में पत्रकार दोधारी तलवार के साये में काम करने मजबूर हैं। नक्सलियों के खिलाफ कलम चलाते हैं, तो उन्हें नक्सलियों से खतरा रहता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखते हैं, तो राजनेता, अफसर और ठेकेदार सितम ढाते हैं। दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है। महिलाएं, बालिकाएं, व्यापारी सभी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *