रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और कांग्रेस पार्टी से उनकी निष्कासन की मांग की है।
श्री झा ने कहा कि सुरेश चंद्रकार, जो कि बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के आरोपी थे, हैदराबाद से गिरफ्तार हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि अब तक अगर पार्टी ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया, तो कम से कम अब सुरेश चंद्रकार को पार्टी से बाहर किया जाए।
पंकज झा ने कांग्रेस पार्टी से यह सवाल भी किया कि पार्टी इस हत्यारे को लेकर क्यों चुप है, जबकि यदि कोई अपराध भाजपा से जुड़ा व्यक्ति करता, तो मीडिया में उसे “भाजपा नेता” के रूप में ही प्रदर्शित किया जाता। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब एक कांग्रेस नेता अपराध में लिप्त हो, तो उसे कांग्रेस नेता के रूप में पहचाना जाए, न कि किसी अन्य रूप में। साथ ही, उन्होंने प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल से इस मुद्दे पर तुरंत पहल करने की अपील की है।