अब साकार हो रहे हैं बस्तर वासियों के सपने, प्रधानमंत्री आवास योजना बन गई है गरीबों के लिए वरदान : केदार कश्यप

0 नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात

0  वनमंत्री केदार कश्यप ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण 

जगदलपुर। वनमंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को क्षेत्रीय प्रवास पर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। प्रवास के दौरान वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों को करोड़ों की सौगात दी।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर के विकास के लिए विष्णुदेव साय सरकार लगातार कार्य कर रही है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी जब बस्तर आए थे, तब उन्होंने 300 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि बस्तर पूरे प्रदेश में तेज गति से विकसित होने वाला क्षेत्र बन गया है। यहां विकास की अनेकों संभावनाएं हैं। वनमंत्री केदार कश्यप ने बाकेल, चेराकुर, कुंगारपाल, गोंदियापाल, मांदलापाल, पाथरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण, सीसी सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन सहित 10 करोड़ से अधिक की राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है।

पूरे हो रहे गरीबों के सपने

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों की चाबी हितग्राहियों घर सौंपते और भूमिपूजन करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों से कहा कि एक पक्का मकान हर गरीब का सपना होता है जिसे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार केंद्र की सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर गरीब मजदूर परिवारों के सपने को साकार करने में जुटी हुई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, बस्तर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, प्रवीण सांखला, कुलेश्वर कशयप, विजय पांडेय, खितेश मौर्य, उमाकांत कशयप सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *