रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में छत्तीसगढ़ सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया है। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि एसआईटी पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और तीन से चार हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
घटना को बताया दर्दनाक और भयानक
विजय शर्मा ने कहा, “मुकेश चंद्राकर के साथ जो हुआ, वह अत्यंत भयानक और दर्दनाक है। यह समाज और पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति है।” उन्होंने बताया कि मुकेश नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से गहरी और सटीक खबरें लाने के लिए जाने जाते थे। उनसे अक्सर राज्य और नक्सली समस्याओं पर चर्चा होती थी।
मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मामले में कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को होल्ड कर दिया गया है, और अन्य खातों की जांच जारी है। विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार इस प्रकार के मामलों में संलिप्त नजर आ रहे हैं।
परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक पत्रकार के परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और मामले में दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी
विजय शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इन मामलों को राजनीतिक रंग देकर राज्य सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार में न्याय प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाया जा रहा है।
SIT की जांच पर नजर
अब सभी की नजरें एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो आगामी तीन से चार हफ्तों में इस हत्याकांड की सच्चाई सामने लाएगी। पत्रकारिता जगत और आम जनता को उम्मीद है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी।