इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस : लखेश्वर बघेल

0 न्याय पदयात्रा में शामिल हुएबस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल 
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली गई न्याय पदयात्रा में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल भी शामिल हुए। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा निरस्त किए गए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना, स्थानीय बेरोजगारों को एनएमडीसी में नौकरी देने, प्रभावित गांवों के विकास के लिए सीएसआर मद की राशि जारी करने की मांग, नगरनार स्टील प्लांट विनिवेशीकरण के विरोध में तथा एनएमडीसी का मुख्यालय जगदलपुर में लाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को नगरनार के खूंटपदर से जगदलपुर तक छत्तीसगढ़ न्याय पदयात्रा निकाली गई। विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि यह यात्रा आर्थिक न्याय के लिए, सामाजिक न्याय के लिए, राजनीतिक न्याय के लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए है संविधान को बचाना है, महंगाई और बेरोजगारी से पीड़ित लाखों परिवारों को नया भविष्य, उज्ज्वल भविष्य दिखाना है और जो समाज बिखर रहा है उसे फिर से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करनी है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। सीएसआर मद की राशि प्रभावित गांवों के लोगों का हक है, जिसे छीना जा रहा है। सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित राशि अभी तक जारी नहीं की गई है। यह एक बड़ी विफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *