रोज़गार सहायक की मनमानी की भेंट चढ़ा धनपूंजी स्कूल का मैदान

0  बच्चे नहीं कर पा रहे हैं मैदान का उपयोग

जगदलपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपूंजी के मैदान में जनपद पंचायत के रोज़गार सहायक संतोष द्वारा बिना किसी जानकारी अथवा अनुमति के गड्ढे खोद दिए गए हैं। शाला प्रांगण के मैदान में गड्ढे खोदे जाने से बच्चों के खेलने के लिए मैदान का उपयोग नही कर पा रहे हैं। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपूंजी प्रांगण में वर्तमान में बाउंड्रीवॉल निर्माण प्रस्तावित है। भविष्य में शाला के लिए विकास कार्य भी कराए जा सकते हैं। किंतु रोजगार सहायक की मनमानी के चलते बच्चों के खेलने का मैदान वर्तमान में गड्ढे में तब्दील हो गया है। रोजगार सहायक द्वारा स्कूल के मैदान में गड्ढा खोदाई से ऐसा प्रतीत होता है कि पंचायत विभाग के किसी योजना को अमली जामा पहना कर धन राशि की बंदरबांट करने की योजना नजर आ रही है।स्कूल के मैदान में खड्डा खोज जाने से स्कूली छात्र-छात्राओं में भारी रोष व्याप्त है। शीघ्र ही गढ्ढों कि पटाई न किए जाने की स्थिति में बच्चों द्वारा उग्र आंदोलन किया जा सकता है। जहां एक और शासन बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी ओर रोजगार सहायक द्वारा इस प्रकार का अनधिकृत कृत्य निश्चित ही जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *