रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप ने आज दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के अंतिम दर्शन किए और उनके परिवारजनों से मुलाकात की। मंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुकेश जी की नृशंस हत्या से उनका मन व्यथित है।
श्री कश्यप ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा,यह कठिन समय है, लेकिन इस दुःखद घड़ी में पूरा भाजपा परिवार मुकेश जी के परिवार के साथ खड़ा है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, मुकेश जी ने पत्रकारिता के माध्यम से समाज में अहम योगदान दिया है। उनकी इस तरह की हत्या समाज के लिए एक बड़ा आघात है।
परिवार को न्याय का भरोसा
मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी और दोषियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार गंभीर है और आवश्यक कदम उठाएगी। श्री कश्यप ने कहा कि मुकेश चंद्राकर जी की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। श्री कश्यप ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।