नक्सलियों के खिलाफ जवानों को बड़ी सफलता, तीन नक्सली ढेर

गरियाबंद। नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ में जोरदार कार्रवाई जारी है। इंदागांव थाना क्षेत्र के सोरनामाल के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, बस्तर क्षेत्र के बाद नक्सली गरियाबंद में छुपकर अपनी गतिविधियां चला रहे थे। इस सूचना के बाद, गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में एसटीएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल के लगभग 300 जवानों ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू किया था।

सर्चिंग के दौरान सोरनामाल के जंगलों में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ, और दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

इस घटना के बाद, एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने साल 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है, और इस दिशा में सुरक्षा बलों को मैदान में उतारकर लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है।

कुछ दिन पहले ही, गरियाबंद पुलिस ने शोभा क्षेत्र से नक्सलियों को खदेड़कर सफलता हासिल की थी। इस ऑपरेशन के बाद, नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को और भी तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *