बालोद। जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी अंतर्गत सांगली गांव में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी, ईश्वरी साहू, को सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना आज सुबह करीब 5 बजे हुई, जब आरोपी पति केवल साहू ने अपने घर में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
मृतका के शरीर को लहूलुहान देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी पति घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है।
सांकेतिक फोटो