रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 4 जनवरी को बस्तर में एक दिवसीय पदयात्रा करेंगे, जिसमें वह 4 महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इन मुद्दों में शामिल हैं एनएमडीसी नगरनार का विनिवेशीकरण, बस्तर में एनएमडीसी मुख्यालय की स्थापना, सीएसआर मद से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और बस्तर के खूटपदर में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के प्रोजेक्ट को रद्द करने का विरोध।
दीपक बैज ने इस पदयात्रा की शुरुआत खूटपदर से की, जो बस्तर तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि नगरनार संयंत्र की स्थापना के समय एनएमडीसी ने खूटपदर गांव में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार इस अस्पताल को बनाने से रोकने की साजिश कर रही है। बस्तर विकास प्राधिकरण ने इस अस्पताल के लिए 22 एकड़ भूमि आवंटित की थी, लेकिन एनएमडीसी ने अब यह घोषणा की है कि वह इस अस्पताल का निर्माण नहीं करेगा। बैज ने इसे भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति असंवेदनशीलता बताया और कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है।
दीपक बैज ने आगे कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण एक खतरनाक कदम है, जो जनता के हितों के खिलाफ है। इसे केवल निजीकरण की साजिश के रूप में देखा जा सकता है। इस कदम से क्षेत्र में रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सीएसआर फंड के तहत प्रभावित गांवों के विकास के लिए निर्धारित राशि जारी न करने की आलोचना की, और इसे प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के अधिकारों का उल्लंघन बताया।
इसके अतिरिक्त, बैज ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के वादे को नजरअंदाज करने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी को क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के बजाय बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे युवाओं का पलायन हो रहा है। बैज ने एनएमडीसी मुख्यालय को जगदलपुर में स्थानांतरित करने की मांग की, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके और उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ये सभी मुद्दे बस्तर के विकास में बाधक हैं, और केंद्र तथा प्रदेश सरकार केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि बस्तर के लोगों के हक को अनदेखा किया जा रहा है। इस संदर्भ में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा खूटपदर से जगदलपुर तक छत्तीसगढ़ न्याय पदयात्रा निकाली जा रही है।
यह पदयात्रा बस्तर की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, और दीपक बैज ने सभी नागरिकों से इसमें शामिल होने की अपील की है।