नए साल का जश्न मातम में बदला, शराब के नशे में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दो लोगों की मौत

मुंगेली। जिले के लोरमी क्षेत्र के चंदली गांव में नए साल के अवसर पर एक हिंसक संघर्ष हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। यह घटना शराब के नशे में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर हुई। दोनों पक्षों ने लाठी डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप शंकर राज (35) और सुनील यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोकुल राज, गजानंद राज और गणेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंपा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी माधुरी धिरही ने बताया कि घटना के बाद तनाव का माहौल पैदा हो गया है, जिसके चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना शराब के नशे में हुई है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

दोनों पक्षों के बीच हुए इस संघर्ष ने गांव में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की योजना बना रही है।

सांकेतिक फोटो,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *