रायपुर। रायपुर शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के कुल 72 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ईदगाहभाठा क्षेत्र में छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रोशन नाडार, नीरज नायक, लकेश टाण्डेकर, जनक ताण्डी उर्फ जॉनी, अभिषेक पटेल और विक्की टाण्डेकर शामिल हैं। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चुराकर उड़ीसा में बेचते थे।
आरोपियों के कब्जे से 12 चोरी के वाहन बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने उड़ीसा के भालूमुड़ा क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया, जहां आरोपियों के बताए स्थान से 15 और दोपहिया वाहन बरामद किए गए।
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपियों द्वारा उड़ीसा में चोरी के वाहनों की बिक्री के लिए चित्रो ताण्डी का सहारा लिया जाता था। इसके अलावा, पुलिस ने रायपुर शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों और अन्य स्थानों से लावारिस हालत में 45 और दोपहिया वाहन बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी:
- विक्की टाण्डेकर (23 वर्ष), शीतला पारा, रायपुर
- जनक टाण्डी उर्फ जॉनी (35 वर्ष), भालूमुड़ा, ओडिशा
- लकेश टाण्डेकर उर्फ लक्की (24 वर्ष), शीतला पारा, रायपुर
- रोशन नाडार (19 वर्ष), रामदरबार, रायपुर
- नीरज नायक उर्फ नीरू (19 वर्ष), शुकवारी बाजार, रायपुर
- अभिषेक पटेल (19 वर्ष), बीएसयूपी कालोनी, रायपुर
प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के मामले दर्ज किए हैं और उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।