रायपुर। बीते पखवाड़े से अपनी सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पटवारियों की मांगों पर राज्य सरकार विचार कर रही है और जल्द समाधान निकाला जाएगा। यह बयान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया।
पटवारियों ने 9 दिसंबर से काली पट्टी बांधकर काम करना शुरू किया था, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने प्रत्येक सोमवार को काले कपड़े पहनकर काम करने का फैसला लिया। इसके बाद, 15 दिसंबर से पटवारी ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग को बहिष्कार करते हुए 16 दिसंबर से सभी वाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए।
पटवारियों के हड़ताल पर जाने से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने अब इस मुद्दे पर विचार करने की बात कही है। मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारियों के संसाधनों की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थाई कार्यालयों के निर्माण का प्रस्ताव अगले वित्तीय वर्ष में आपदा प्रबंधन मद से भेजा जाएगा।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही पटवारियों की मांगों का समाधान करेगी और उनके लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।