जो समाज का नहीं, वह किसी का नहीं – दुर्गेश राय

० ओबीसी आंदोलन से दूर रहे भाजपा नेताओं को ओबीसी नेता की लताड़ 
जगदलपुर। अन्य पिछड़ा वर्ग कलारसमाज सुकमा के प्रतिनिधि दुर्गेश राय ने कहा है कि ओबीसी सर्व समाज के विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम में ओबीसी समाज के भाजपा नेताओं का शामिल न होना और इस आंदोलन को नजरंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी से पहले समाज होता है और विरोध प्रदर्शन में अपने हक के लिए जो बात न रख पाना एवं समाज का नेतृत्व करने वाले लोगों को महत्व न देना गलत है।
दुर्गेश राय ने कहा है कि सुकमा जिला में बंद एवं चक्काजाम में ओबीसी सर्व समाज ने जो एकता भाईचारे की भावना दिखाई वह काबिले तारीफ है। वहीं भाजपा के ओबीसी समाज के नेताओं का मंच से लेकर कार्यक्रम मे दूरी बनाए रखना ओबीसी समाज एवं उनके ही राजनैतिक भविष्य के लिए ठीक नहीं है। श्री राय ने कहा है कि सुकमा जिला के सभी छोटे बड़े दुकानदारों व फुटपाथ व्यापारियों ने शहर से लेकर गांव तक बंद में जो सहयोग प्रदान किया वह अति प्रशंसनीय है, हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। वहीं सभी समाज एवं पार्टी के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया बंद कराने से लेकर चक्काजाम कराने तक हम उनको भी धन्यवाद देते हैं। दुर्गेश राय ने कहा कि जिसने भी इस कार्यक्रम को नजरंदाज किया उन व्यक्तियों पर ओबीसी समाज के मुखियाओं को जरूर सामाजिक स्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए। हमारी इस यह लड़ाई का फल भाजपा के नेताओं और उनके परिवार को भी मिलेगा। यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति या व्यक्ति विशेष की नहीं है। सभी की है, लेकिन उनकी मानसिकता से पता चलता है कि समाज से पहले पार्टी है, जो समाज का नहीं वह किसी का नहीं हो सकता।जो विरोध प्रदर्शन चक्काजाम मे सुकमा जिले के सर्व ओबीसी समाज के हर व्यक्ति को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने अपने हक लिए एकजुटता दिखाई और आंदोलन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *