मसीही महिला समिति ने जरूरतमंदों को भेंट किए क्रिसमस गिफ्ट

जगदलपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिसकोपल लाल चर्च की महिला समिति द्वारा क्रिसमस गिफ्ट के रूप में मसीही समाज की गरीब अनाथ निशक्त विधवाओं बेसहारा बुज़ुर्गो महिला पुरुषो को क्रिसमस गिफ्ट के रूप में दिनचर्या में काम आनेवाली वस्तुएं भेंट की गईं।
लाल चर्च मसीह समाज के प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने बताया कि महिला समिति ने गिफ्ट के रुप में करीब तीन सौ लोगों को क्रिसमस एवं नए साल की खुशियों मे सम्मिलित कर बिशप डॉ. रेव्ह एस. सुना, पास्टर रेव्ह लारेंस दास चर्च संचालन समिति के प्रापर्टी चेयरमैन रत्नेश बेंजामिन लोकल प्रीचरो पास्टर मिशनरियों द्वारा सम्मानित किया गया। क्रिसमस की खुशियो मे गिफ्ट देना पुराने समय से चला आ रहा है। क्रिसमस का अर्थ गरीब दुखियो विधवा अनाथों को क्रिसमस की खुशियो मे शामिल करना ही प्रभु यीशु मसीह का संदेश है।
बेसहारा बुजुर्ग, अनाथ, निशक्तजन और कमजोर तबके के लोग गिफ्ट पाकर प्रफुल्लित नजर आए उनके चेहरों से खुशी झलक रही थी। इसके साथ साथ उन्हे महिला समिति द्वारा उन्हें स्नेह भोज भी दिया गया।साथ मिलकर सभी ने भोजन किया और नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ उनके स्वास्थ्य समृद्धि के लिए मंगल कामना की गई। इस अवसर पर लालचर्च महिला समिति की अध्यक्ष प्रवीणा पौलुस, सुषमा बाघ, वेरोनिका दानी, शिखा नादन, सुलभा चौधरी, उमेश्वरी सिंग, नैरिस विवेक आनंद, बीना जान, एलिस अग्रवाल, जस्मिनकांत, राधिका सलाम, दीपा दास, एवं सदस्याएं उपस्थित थीं।यह जानकारी लालचर्च मसीह समाज प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *