0 कांग्रेस के समर्थन के बावजूद बंद को आम जनता का नहीं मिला साथ
जगदलपुर। बात बात पर बंद, चक्काजाम, हड़ताल को लेकर लोग उकता गए हैं।यही वजह है कि सोमवार को पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा आहूत बस्तर बंद को जन समर्थन नहीं मिला। जबकि कांग्रेस ने भी बंद को समर्थन दिया था।
नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण में कटौती को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने सोमवार को बस्तर बंद का ऐलान किया था। इस बंद को बस्तर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का भी खुला समर्थन प्राप्त था। जगदलपुर में बंद का कोई खास असर नजर नहीं आया। दुकानें खुली रहीं। हालांकि बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पहले 12 बजे तक समर्थन देने की बात कही थी रात गहराने के साथ ही उसने अपना समर्थन वापस ले लिया। रोज रोज के बंद, चक्काजाम और हड़ताल से आम नागरिक, व्यापारी, दुकानों में काम करने वाले लोग, दिहाड़ी मजदूर सभी उकता चुके हैं। आज जगदलपुर में चर्चा रही कि यह बंद राजनीति से प्रेरित और प्रायोजित था। उधर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी समाज के नगर बंद को दिया पूर्ण समर्थन देने की बात कही थी। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नगर बंद का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है। कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।मौर्य ने बताया पूर्ववर्ती सरकारों में ओबीसी समाज का आरक्षण 50 प्रतिशत था,लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार में हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत यह आरक्षण नगण्य कर दिया गया है जो कि सरासर पिछड़ा वर्ग पर कुठाराघात है।