रायपुर। आगामी नववर्ष उत्सव के मद्देनज़र रायपुर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को तलब कर कड़ी चेतावनी दी है।
पुलिस के अनुसार, अब तक 200 से अधिक अपराधियों को क्राइम ब्रांच में बुलाकर उनकी परेड कराई जा चुकी है। सभी अपराधियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि से दूर रहें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस ने उन व्यक्तियों को भी तलब किया है, जो सोशल मीडिया पर खुद को गैंगस्टर, डॉन या माफिया के रूप में प्रस्तुत करते हुए हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं। सायबर सेल द्वारा इन आपत्तिजनक पोस्ट्स को हटाया जा रहा है और ऐसे लोगों को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है।
हर सप्ताह हाजिरी का आदेश
अपराधियों को हर सप्ताह अपने संबंधित थाने में हाजिरी देने का आदेश दिया गया है। साथ ही, क्षेत्र में किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं।
नववर्ष के लिए विशेष तैयारी
18 और 21 दिसंबर को भी पुलिस ने इसी तरह 150 से अधिक चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों की परेड ली थी। पुलिस का कहना है कि नववर्ष उत्सव के दौरान शहर में शांति बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।