रायपुर। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में की गई, जहां एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कुल 732 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट “स्पास्मों” और अन्य सामान जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,50,000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन, 1 एक्टिवा दोपहिया वाहन और बिक्री की रकम भी बरामद की। आरोपियों की पहचान प्रेम बघेल (36 वर्ष) और किशोर हरपाल (30 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रेम बघेल दुर्गा नगर और किशोर हरपाल ओडिशा के कांटाभांजी का रहने वाला है।
यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “निजात अभियान” के तहत की गई, जो नशे के खिलाफ विशेष अभियान है। इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और उनके नियंत्रण के लिए 11 सदस्यीय एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अब आरोपियों से फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि इस गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का पता चल सके। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।