फिर जाग उठा सांसद महेश कश्यप का हिंदू हृदय

० विराट हिंदू सम्मेलन में 600 परिवारों को कराई गई मूल धर्म मे वापसी
०  बस्तर सांसद महेश कश्यप व अन्य ने पैर धुलवाकर कराई घर वापसी 
जगदलपुर। सनातन धर्म की रक्षा के लिए शुरू से संघर्षरत रहे बस्तर सांसद महेश कश्यप का हिंदू हृदय फिर जाग उठा है। लोभ, लालच, बहकावे में आकर दूसरे धर्म अपना चुके हिंदुओं की घर वापसी की मुहिम से सांसद महेश कश्यप फिर जुट गए हैं। जांजगीर चांपा जिले के सक्ती में सनातन हिंदू पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हुए। विराट हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में रामबालक दास महाराज , साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, बस्तर सांसद महेश कश्यप व भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने 600 परिवारों के लोगो के पैर धुलवा कर और तिलक लगाकर उनकी मूल हिंदू धर्म में वापसी कराई।इस कार्यक्रम में बाबा रामबालक दास, बाबा रामरूप दास, बाबा अजय उपध्याय ने मौजूद लोगों को धर्म के प्रति प्रवचन के माध्यम से जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *