दुर्ग। जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी से मिलकर अपने पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी। यह घटना 24 दिसंबर की रात की है, जब चेतन साहू नामक युवक की लुकेश साहू और उसके दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, चेतन साहू और एक युवती के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों की मां पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। युवती का ट्रांसफर सरगुजा हो गया था, जहां वह अपनी मां के साथ चली गई। बावजूद इसके, चेतन का प्यार कम नहीं हुआ और वह लगातार युवती से संपर्क करता रहा। सरगुजा में युवती की मुलाकात लुकेश साहू नाम के युवक से हुई, और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
हालांकि, चेतन अपनी प्रेमिका को बार-बार परेशान करता रहा, जिससे युवती ने लुकेश से शिकायत की। लुकेश ने युवती से कहा कि चेतन को सिविल लाइन स्थित उसके घर के पास बुलाकर उससे निपट लिया जाए। 24 दिसंबर की रात करीब 11 बजे, जब चेतन युवती से मिलने के लिए वहां पहुंचा, तो पहले से ही लुकेश और उसके दोस्त वहां मौजूद थे। लुकेश और चेतन के बीच विवाद हुआ और लुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चेतन को लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह मारा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी लुकेश साहू फरार है, और उसकी तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।