पार्क की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों से स्कूल भवन निर्माण, कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

दुर्ग। जिले  के सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर स्थित कृष्णा एजुकेशन सोसायटी (कृष्णा पब्लिक स्कूल) के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने पार्क की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्कूल भवन का निर्माण कराया, जिसके लिए नगर निगम के कुछ अधिकारियों से मिलीभगत की गई।

आवेदक रवि शर्मा की शिकायत के बाद कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव प्रमोद त्रिपाठी, वास्तुविद आरके पटेल और नगर निगम भिलाई के अधिकारियों पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने और सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर की जमीन को पार्क और पौधरोपण के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खसरा नंबर बदलकर इस भूमि को स्कूल भवन निर्माण के लिए इस्तेमाल किया।

रवि शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि 1986 में मध्यप्रदेश सरकार ने कृष्णा पब्लिक स्कूल को 60,000 वर्गफीट भूमि का आवंटन किया था, लेकिन 2005 में छत्तीसगढ़ शासन ने उद्यान और पौधरोपण के लिए खसरा नंबर 836 और 837 वाली भूमि आवंटित की थी। इसके बाद 2007 में कृष्णा पब्लिक स्कूल ने नगर निगम भिलाई के अधिकारियों की मदद से इस भूमि का खसरा नंबर बदलकर उसे अपने स्कूल भवन की भूमि के रूप में दिखा लिया और वर्ष 2007 में भवन निर्माण की अनुमति प्राप्त की। एक साल बाद, 2008 में भवन पूर्णता प्रमाण पत्र भी ले लिया। इसके बाद, 2012 में इस भूमि का नियमतिकरण भी करवा लिया।

शिकायतकर्ता रवि शर्मा ने 2016 में इस मामले की शिकायत नगर निगम भिलाई और कलेक्टर को दी थी, और लगभग एक वर्ष पहले एक जांच रिपोर्ट में इस फर्जीवाड़े का उल्लेख किया गया था। हालांकि, इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शर्मा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पार्क और उद्यान हेतु आरक्षित भूमि पर निर्माण कार्य करना एक गंभीर अपराध है। इसके बाद 27 अगस्त 2018 को सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद अब इस मामले में संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन पर अपराध दर्ज किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *