दुर्ग। जिले के धमधा रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो दोस्तों की जान चली गई। चार दोस्त एक कार में सवार होकर धमधा की ओर जा रहे थे, तभी मेडसरा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक सीजी 07 बीके 7387 में सवार होकर चार दोस्त दुर्ग से धमधा की ओर जा रहे थे। करीब रात 11:30 बजे कार मेडेसरा गांव के पास स्थित पावर ग्रिड के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के साथ ही कार से धुआं निकलने लगा, और आसपास के लोगों ने तुरंत कार के अंदर सवार दोस्तों को बाहर निकाला। इसके बाद कार में आग लग गई और वह बुरी तरह जलकर खाक हो गई, साथ ही पेड़ भी जलने लगा।
हादसे में कार सवार अमित ताम्रकार (30) और आदित्य कसेर (33) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक दुर्ग और धमधा के निवासी थे। वहीं, कार की पिछली सीट पर बैठे अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, और फिलहाल कारणों की तलाश की जा रही है। नंदिनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।