रायगढ़। जिले के होर्रोगुडा और लिबरा गांव में आज गजराज (हाथी) के आतंक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। वन विभाग के अनुसार, दल से भटके एक हाथी ने इन गांवों में घुसकर भारी उत्पात मचाया। होर्रोगुडा गांव में हाथी ने दो घरों में तोड़फोड़ की, जिससे गांववाले रातभर डर के साये में रहे। इसके बाद, हाथी ने छातासराई गांव में भी चार घरों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार, हाथी का आतंक इतना भयावह था कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग रातभर जागकर डर के मारे अपने घरों में रहे।
इसके बाद, हाथी लिबरा गांव के धान मंडी में पहुंचा, जहां उसने धान के बोरों को नष्ट कर दिया और मंडी को भी भारी नुकसान पहुंचाया। इस घटना में गजराज ने न सिर्फ घरों में तोड़फोड़ की, बल्कि ग्रामीणों के लिए आजीविका का एक बड़ा स्रोत धान मंडी को भी तबाह कर दिया। यह पूरी घटना लैलूंगा रेंज के धरमजयगढ़ वनमंडल की है, और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वन विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए हाथी को गांवों से दूर करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।