बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज और वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में वन्यप्राणियों की अवैध तस्करी के मामले में सरगुजा उड़ानदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपियों को तेंदुआ और भालू के खाल और मांस की अवैध बिक्री में लिप्त पाया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी हाथी दांत की तस्करी के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
जिले के वन मंडल से वन्य प्राणियों के खाल और हाथी दांत की तस्करी की शिकायतों के बाद, उड़ानदस्ता टीम ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान, वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए, जो हाथी दांत की बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। वहीं, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र से तेंदुआ और भालू के खाल और मांस की अवैध बिक्री करने वाले दो आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (बभनी, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) और रामबचन (पुरानीडीह, रामानुजगंज) के रूप में हुई है। इनके पास से पल्सर और स्कूटी जैसी वाहन भी जब्त की गई हैं।
अब इन आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से वन्यप्राणी तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया गया है, और इसे लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से संकल्प लिया गया है कि भविष्य में इस तरह की तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।