रायपुर। रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज गांधी नगर कालीबाड़ी चौक, रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम “मन की बात” का श्रवण किया। इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय बताया।
विधायक सोनी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक की भी सराहना की, जो हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। यह घटना बस्तर के विकास को और ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह विकास प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संभव हुआ है। “जिस बस्तर को पहले माओवाद प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, अब वह ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे बड़े आयोजनों और तेज विकास के लिए पहचाना जा रहा है,” विधायक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
इसके साथ ही, विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया, जो आम जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए बस्तर की सफलता को देशभर में एक उदाहरण बताया।