0 पांच जिलों की स्थिति का हाल जाना सीएस ने
जगदलपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने नियद नेल्लानार योजना के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु शनिवार को बस्तर संभाग के पांच जिलों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। उन्होंने सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जिलों के कलेक्टरों से योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सर्वे कार्य की प्रगति, प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा और संचार सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि सर्वे कार्य को माइक्रो लेवल पर जाकर जांच करवाएं ताकि पात्र हितग्राहियों को ही योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि नियद नेल्लानार योजना के चिन्हाकित जगहों के स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और शासन की योजनाओं से बच्चों को लाभान्वित किया जाए। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने जैसे आवश्यक कार्य भी करवाएं। संबंधित जगहों में शत प्रतिशत लाभार्थियों को पोषण आहार दिया जाए और हाट बाजार मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाएं। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर डोमन सिंह, डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, संबंधित विभाग के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। पांचों जिलों के कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत भी वी सी में जुड़े थे।