0 कस्बे में तीन माह से बंद है मेन रोड की स्ट्रीट लाईट
बकावंड। इस कस्बे में तीन माह से स्ट्रीट लाईट नहीं जल रही है। मेन रोड की अधिकतर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। बकावंड की मेन रोड पर कई स्थानों पर पिछले तीन महीने से अंधेरा पसरा हुआ है। मेन रोड की स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। पारा मोहल्लों के ज्यादातर खंभों की बिजली बंद है। गलियों और मुख्य सड़क पर अंधेरा होने के कारण असामजिक तत्व सड़क किनारे बैठे रहते हैं। दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक स्ट्रीट लाइट के रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत जनपद पंचायत प्रशासन की है। स्ट्रीट लाइट में खराबी आने, बल्ब फ्यूज होने या अन्य किसी समस्या के कारण लाइट बंद होने पर सुधारने की जिम्मेदारी जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत की है, लेकिन फिलहाल स्ट्रीट लाइट पिछले तीन माह से नहीं सुधारी जा रही है। एक-एक कर स्ट्रीट लाइट के बल्ब बंद होते जा रहे हैं। चौक तक ज्यादातर खंभों की बल्ब बंद हो गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों व अधिकारी को कई बार सूचना दे चुके हैं, उसके बाद भी वे स्ट्रीट लाइट सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। शाम ढलने के कुछ घंटे बाद तक तो थोड़ी बहुत रौशनी दुकानों की लाईट के भरोसे बनी रहती है, मगर रात में दुकानें बंद होने के बाद मेन रोड पर घुप्प अंधेरा छा जाता है। स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण मेन रोड़ के ज्यादातर हिस्सों पर अंधेरा रहता है। वाहन आने जाने पर ही उजाला होता है। ऐसे में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोग ग्राम पंचायत जनपद पंचायत से स्ट्रीट लाइट में सुधार कराने के लिए आग्रह कर चुके हैं लेकिन अब तक जरूरी सुधार नहीं कराया है। एक के बाद 20 पोलों की स्ट्रीट लाइट बंद हो चुकी है।
जल्द कराएंगे सुधार
जल्द ही स्ट्रीट लाइट सुधारी जाएगी । इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव से कह दिया गया है।
-धनुर्जय कश्यप,
जनपद अध्यक्ष, बकावंड