दुर्ग। कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पुलिस और हिंदू संगठनों की संयुक्त कार्रवाई में खाल से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। महाराष्ट्र पासिंग (MH 49) इस ट्रक को रोकने की सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता राजनांदगांव से ट्रक का पीछा कर रहे थे। आखिरकार कुम्हारी टोल प्लाजा पर पुलिस ने इसे रोकने में सफलता पाई। पुलिस के अनुसार, ट्रक महाराष्ट्र से आ रहा था और इसकी पॉयलेटिंग कर रहे दो लोग कार्रवाई से पहले ही फरार हो गए। वहीं, ट्रक चालक और उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। कुम्हारी थाना और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। हिरासत में लिए गए तीन लोगों से पूछताछ जारी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए छानबीन की जा रही है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इस ट्रक का पीछा करते हुए राजनांदगांव से कुम्हारी तक आए और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। उनकी सक्रियता के चलते ट्रक को समय रहते पकड़ा जा सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खाल को कहां और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।