जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की कार्यवाही हेतु जारी समय सारिणी को संशोधित करते हुए नई समय सारिणी जारी की गई है। जिसका पृथक से समय सारिणी अनुसार आम सूचना जारी की जाएगी।
कलेक्टर हरिस एस द्वारा राज्य शासन से मिले निर्देश के परिपालन में जिले के त्रिस्तरीय निर्वाचन 2024-25 जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष-सदस्य एवं ग्राम पंचायतों के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसंबर को की जानी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।