रायपुर। श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, रायपुर ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया। स्वर्णिम महोत्सव के पहले दिन समाज के सभी वर्गों ने शोभा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह शोभा यात्रा श्री पाटीदार समाज भवन से सरदार पटेल ग्राउंड तक निकाली गई। आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। द्वितीय सत्र में राजकोट से पधारे मुख्य वक्ता शैलेश भाई सगपरीया ने सामाजिक और पारिवारिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, जिनमें गोपाल भाई पटेल, गंगाराम भाई पटेल, हंसराज भाई, पंकज भाई और श्रीमती रमिला बैन पटेल शामिल थे, का विशेष रूप से स्वागत और सम्मान किया गया। रायपुर समाज के बुजुर्ग सदस्यों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
रात्रिकालीन सत्र में राजकोट से पधारी दीपाली बैन ने पौराणिक कथाओं के माध्यम से युवाओं को प्रेरणा दी। उनकी कहानियां जीवन में नैतिकता और आध्यात्मिकता का महत्व समझाने वाली रहीं, जिसने युवाओं को सकारात्मक जीवन के प्रति प्रेरित किया।
स्वर्णिम महोत्सव के दौरान प्रति दिन लक्की ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा, इस त्रि-दिवसीय आयोजन में संगठन के अखिल भारतीय संस्थानों के अग्रणी अतिथि शामिल हुए।
समाज संगठन के इस महाकुंभ में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और आध्यात्मिक विषयों पर विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में समाज के अग्रणी सदस्यों और वक्ताओं ने विचार साझा किए और समाज की उन्नति के लिए अपने सुझाव दिए। यह आयोजन समाज की एकता और सहयोग की भावना को मजबूत बनाने का एक शानदार उदाहरण बना। इस महोत्सव ने समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर इसे यादगार और प्रेरणादायक बना दिया। श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, रायपुर का यह स्वर्णिम महोत्सव समाज की संस्कृति, परंपरा और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ।