जगदलपुर। भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी एवं विधायक विक्रम उसेंडी ने जगदलपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए जिले के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की।
भाजपा जिला कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। रायशुमारी की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शुरू हुई और देर शाम तक चली। इस दौरान विक्रम उसेंडी ने कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में एक-एक कर उनकी राय जानी। कार्यकर्ताओं ने अपनी मंशा और सुझावों को साझा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में भाजपा जिला कार्यालय में काफी गहमा-गहमी रही। रायशुमारी के इस चरण के बाद जिला अध्यक्ष के नाम पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।