बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सहायक प्राचार्य मनोज चंद्राकर की हत्या कर दी गई। मृतक की लाश उनके घर के बिस्तर में खून से लथपथ पाई गई है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के मौका चौकी क्षेत्र की है, और हत्या की वारदात 2 से 3 दिन पहले की बताई जा रही है।
मनोज चंद्राकर डोंगरीडीह में सहायक प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। उनके घर में घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चे मायके उज्जैन गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने उनके घर में घुसकर हत्या की और शव को बिस्तर पर छोड़ दिया। मनोज की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि घटना से वे पूरी तरह से शॉक में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिरकार इस जघन्य अपराध के पीछे कौन है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस मामले का समाधान किया जाएगा।