सनी लियोनी को महतारी वंदन का लाभ, असली मास्टर माइंड तो साइबर कैफे संचालक निकला

0 बनाया था महतारी वंदन योजना का फर्जी प्रकरण 
0  पुलिस ने कैफे संचालक युवक को किया गिरफ्तार 
0 बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की होगी सेवा में वापसी ?
(अर्जुन झा)जगदलपुर। बीते कुछ दिनों से बस्तर में लगातार सुर्खियों में चल रहे फिल्म एवं पॉर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में सनी लियोनी के नाम से योजना का फार्म भरने वाले एक साइबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई नाइंसाफी का मुद्दा गरमाने लगा है। अब सवाल उठ रहा है कि जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी ने सनी लियोनी के नाम से कोई फार्म भरा ही नहीं था, उसे किस आधार पर बर्खास्त कर दिया गया? क्या मामले के असली मुजरिम की गिरफ्तारी के बाद वेदमती जोशी को फिर से सेवा में बहाल करने में प्रशासन वैसी ही तत्परता दिखाएगा?
यह सनसनीखेज मामला बस्तर जिले के छोटे से गांव तालुर से जुड़ा हुआ है, जिसने बड़ा रूप ले लिया है। बड़ा रूप इसलिए क्योंकि इसमें सनी लियोनी जैसी बड़ी शख्सियत का नाम जुड़ा हुआ है। इस मामले ने तालुर गांव को देश दुनिया में मशहूर कर दिया है। वहीं मामला सामने आने के बाद भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोलने की फिराक में बैठी रहने वाली कांग्रेस को एक और बड़ा मौका मिल गया। कांग्रेस के प्यादे से लेकर सेनापति तक महतारी वंदन योजना की आड़ में छत्तीसगढ़ में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाने लगे। इसे भाजपा नेताओं की सह पर किया गया कृत्य बताने लगे। उधर सियासी वार पलटवार के बीच जिला प्रशासन ने बड़ी हड़बड़ी दिखाई। बिना मामले की तह तक पहुंचे ही तालुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया। वेदमती जोशी तालुर गांव की ही बेटी है और पति के निधन के बाद मायके में ही रहकर अपना गुजारा करती है। बर्खास्तगी से उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, उसे बेवजह बदनाम होना पड़ा है।उधर पुलिस ने गिरफ्तार साइबर कैफे संचालक को कोर्ट में पेश भी कर दिया है। बस्तर जिले के तालुर गांव में कुछ दिन पहले फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में इंट्री करने वाले साइबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने बताया कि बस्तर नगर पंचायत में साइबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब मामले में बारीकी से जांच की गई, तो पता चला कि योजना के तहत फॉर्म भरने लेकर योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थिति साइबर कैफे के कंप्यूटर का उपयोग किया गया है। इसके बाद जब पुलिस साइबर कैफे पर पहुंची तो यहां पुलिस को संचालक नरेंद्र मिला। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाए थे और उसने ही सारे डाक्यूमेंट योजना के लिए पोर्टल में अपलोड किये थे। उसने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था। इस काम में पहले गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार जोशी का कोई रोल नहीं था। लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में ही आ रहे थे। ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों युवकों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने का मामला फूटने के बाद पूरे प्रदेश, देश में बवाल मच हुआ है।

कांग्रेसी के मामले पर मौनव्रत

तालुर के मामले में आगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलबिंत कर दिया गया है। इसके अलावा सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खातों की जांच करवाई जा रही है।प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर गाज गिरा रहा है और साइबर कैफे चलाने वालों को निशाना बना रहा है मगर जिले के ही एक कांग्रेसी विधायक के प्रतिनिधि द्वारा महतारी वंदन योजना का लिए जा रहे बेजा लाभ के मामले में प्रशासन का मौनव्रत समझ से परे है। इससे लगता है कि कुछ अधिकारियों ने सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस से गुप्त समझौता कर लिया है। यह मामला बकावंड ब्लॉक से जुड़ा हुआ है
बकावंड विकासखंड की ग्राम पंचायत टलनार निवासी कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार की महिलाओं और युवतियों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है। इस कांग्रेस नेता ने अपने परिवार की एक कुंआरी लड़की को शादीशुदा बताकर योजना का लाभ दिलवा दिया है। योजना का बेजा लाभ लेने के लिए इस नेता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धोखे में रखकर फार्म भरवा लिए। यह भी बताया गया है कि इस कांग्रेस नेता के परिवार की तीन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इन महिलाओं में बुधमनी पति लखमू राम बघेल महतारी वंदन योजना पंजीयन क्रमांक 006073739, पार्वती पति पदम पंजीयन क्रमांक 006076077 और कलावती पति कुरसो पंजीयन क्रमांक 6081187 शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि ये तीनों महिलाएं विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता जानकी राम भारती के परिवार की हैं और उनके फर्जी दस्तावेज पेश कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। उप सरपंच और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम बकावंड से कर मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य वनवासी मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस नेता का यह कृत्य क्षमा करने योग्य नहीं है। वे अपने परिवार की महिलाओं को गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ दिला रहे हैं, यहां तक कि अपने परिवार की कुंआरी लड़की को विवाहित बताकर उसके नाम से हर माह महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त कर रहे हैं। श्री मौर्य ने इस मामले को लेकर बकावंड एसडीएम से चर्चा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रमाण सहित लिखित शिकायत करने के बावजूद कांग्रेस नेता पर कार्रवाई न होना समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *